प्रदक्षिणा क्योँ करते हैँ और इसकी वैज्ञानिकता क्या ?
- हर गोल घुमने वाली वस्तु के घुमने से आकर्षण शक्ति उत्पन्न होती है .
- इस ब्रम्हांड में सभी ग्रह सूर्य की प्रदक्षिणा कर रहे है . जिससे उनमे आकर्षण शक्ति उत्पन्न होती है .
- पृथ्वी और सभी ग्रह अपने इर्द गिर्द ही प्रदक्षिणा कर रही है .(परिभ्रमण+घूर् णन)
- अपने हाथ में बाल्टी में पानी रख जोर सेगोल घुमे तो पानी नहीं गिरेगा .उसी तरह जब पृथ्वी घूम रही है तो उस पर के सभी जड़पदार्थ उसी पर रहते है .
(अभिकेन्द्र बल~अपकेन्द्र बल)
- हर अणु में इलक्ट्रोन भी प्रदक्षिणाकर रहें है .
(electrogentic rounding)
- तक्र से माखन बिलोते समय भी उसे गोल गोलघुमाने से उसमे ब्रम्हांड में मौजूद शक्ति आकर्षित होती है .(अभिकेन्द्र~अप केन्द्र)
- इस शक्ति को अनुभव करना हो तो अपने हाथों को इस तरह रखे जैसे उसमे गेंद पकडेहो . अब हाथों को कंधे तक उठाकर उन्हें ऐसे घुमाए जैसे डमरू बजा रहे हो . थोड़ी ही देर में उँगलियों में भारीपन महसूस होगा . यहीं ब्रम्हांड से आकर्षित शक्ति का अनुभव है . अब हल्की सी ताली बजाते हुएइसे अपने अन्दर समाहित कर ले .
- इसी प्रकार जब हम ईश्वर के आस पास परिक्रमा करते है तो हमारी तरफ ईश्वर(प्रत्यक्ष तः प्राकृतीय) की सकारात्मक शक्ति आकृष्ट होती है और जीवनकी नकारात्मकता घटती है . कई बार हम स्वयं के इर्द गिर्द ही प्रदक्षिणाकर लेते है . इससे भी ईश्वरीय(प्राकृत ीय) शक्ति आकृष्ट होती है .नकारात्मकता से ही पाप उत्पन्न होते है . तभी तो ये मन्त्र प्रदक्षिणा करते समय बोला जाता है --
यानी कानी च पापानि , जन्मान्तर कृतानि च|
तानी तानी विनश्यन्ति , प्रदक्षिण पदेपदे ||
- प्राण प्रतिष्ठित ईश्वरीय प्रतिमा की ,पवित्र वृक्ष की , यज्ञ या हवन कुंड की परिक्रमा की जाती है जिससे उसकी सकारात्मक शक्ति हमारी तरफ आकृष्ट हो . सूर्य को देखकर या मूर्ति के सामने हम अपने इर्द गिर्द ही घूम लेते है|
Pages
- Home
- SANATAN DHARM
- 18 Puran
- Science in Vedas
- Agnipuran
- Bhavisya Puran(Prediction)
- Vayu Puran
- saṃskṛtam
- DHARMA
- HINDUISM AT A GLANCE
- VEDIC MATH
- ARCHEOLOGY OF INDIA
- VEDIC SCIENCE
- SHANKHNAD -INDIAN POLITICS ,Hinduism and other rel...
- HINDUISM HISTORY
- LEARN SANSKRIT
- VEDIC ORGANIZATIONS IN USA
- AYURVED in HINDI
- LIBRARY OF SACRED TEXTS
- SANATAN DHARM
- DONATE
- Global Hinduism and its History
Sunday, February 2, 2014
प्रदक्षिणा क्योँ करते हैँ और इसकी वैज्ञानिकता क्या ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment